
Image Source : Getty
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप को दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका है। बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि मोहम्मद शमी और आकाश दीप का 9-9 टेस्ट मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Image Source : Getty
आकाश दीप ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। शमी अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

Image Source : Getty
आकाश दीप की बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में अब तक 16 पारियों में 32.19 के औसत से 26 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो वहां उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में 36.31 के औसत से 32 विकेट हासिल किए थे। विकेट लेने के मामले में शमी उनसे आगे हैं।

Image Source : Getty
आकाश दीप ने 9 टेस्ट मैचों में एक पारी में एक 1 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। मोहम्मद शमी ने भी 9 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में 1 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में दोनों ही खिलाड़ी बराबरी पर हैं।

Image Source : Getty
मेडन ओवर फेंकने की बात करें तो वहां आकाश दीप की तुलना में मोहम्मद शमी का पलड़ा थोड़ा भारी है। आकाश दीप ने 9 टेस्ट मैचों में 47 मेडन ओवर फेंके थे। वहीं मोहम्मद शमी ने 9 टेस्ट मैचों में 47 मेडन ओवर फेंके थे।

Image Source : Getty
इकॉनमी रेट की बात करें तो वहां दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर हैं। 9 टेस्ट मैचों के बाद आकाश दीप का इकॉनमी रेट 3.82 का था। वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो 9 टेस्ट मैचों के बाद उनका इकॉनमी रेट 3.63 का था।