इंग्लैंड में केएल को कैसे मिली कामयाबी? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा


KL Rahul
Image Source : GETTY
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक शानदार खेल दिखाया है। इनमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हैं। केएल राहुल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 375 रन बनाए हैं। वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरे पर केएल जिस तरह से रन बना रहे हैं, उसने सभी को प्रभावित किया है। इस बीच केएल को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय बल्लेबाज की सफलता का राज खोला है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केएल राहुल के प्रदर्शन में जो निखार आया है, उसके पीछे उनकी बदली हुई तकनीक का बड़ा हाथ है। शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर राहुल इसी लय में खेलते रहे, तो अगले तीन-चार सालों में उनका औसत 50 के आसपास पहुंच सकता है और वे कई महत्वपूर्ण शतक भी जड़ सकते हैं।

फ्रंटफुट तकनीक में किए अहम बदलाव

शास्त्री ने ICC रिव्यू से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल ने फ्रंटफुट तकनीक में कुछ अहम बदलाव किए हैं। उनके डिफेंसिव स्टांस में भी सुधार आया है, जिससे अब वो स्विंग लेती गेंदों का पहले से बेहतर तरीके से सामना कर पा रहे हैं। इस बदलाव से उनकी बोल्ड या LBW होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो गई है।

शास्त्री ने राहुल की तकनीकी समझ की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल के पास हमेशा से जबरदस्त तकनीक रही है। अब वो उस तकनीक का इस्तेमाल मैदान पर सही तरीके से कर रहे हैं। अभी तक गेंद में इतना मूवमेंट दिखा नहीं है लेकिन अगर गेंद मूव भी करती है तो उसके पास इसका सामना करने की तकनीक है।

केएल के टैलेंट पर किसी को शक नहीं

रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि किसी को राहुल की प्रतिभा पर कभी शक नहीं रहा, लेकिन निरंतरता की कमी जरूर चिंता का विषय रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि राहुल में टैलेंट की कमी है। असली चिंता यह थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद वह लगातार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह से लय पकड़ी है, वह देखने लायक है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *