करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में हैं कृति सेनन? साथ में छुट्टियां मनाने की उड़ी अफवाहें, जन्मदिन पर लुटाया था प्यार


Kriti Sanon
Image Source : INSTAGRAM@K.A.B.B.S, KRITISANON
कृति सेनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन  इन दिनों छुट्टियों का आनंद लेती नजर आ रही हैं। कृति ने इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कृति एक ‘याट’ में बैठकर समुंद्र की सैर कर रही है। लेकिन इन तस्वीरों के बाद एक बार फिर कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल कबीर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट याट के ही शेयर किए हैं जिसके बाद दोनों के एक साथ छुट्टियां मनाने की अफवाहों को हवा मिल रही है। 

करोड़पति बिजनेसमैन हैं कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड

कबीर बाहिया लंदन स्थित एक व्यवसायी हैं जिनका यात्रा और विमान उद्योग से गहरा नाता है। मात्र 25 वर्षीय यह युवा व्यवसायी, वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड नामक एक यूके-आधारित कंपनी के संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2020 में की थी। कबीर का व्यवसाय एयरलाइन प्रतिनिधित्व में विशेषज्ञता रखता है, जो एयरलाइनों को यूके में लॉन्च करने, उनकी बिक्री बढ़ाने और पर्याप्त विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और तकनीक के माध्यम से उनकी क्षमता का विस्तार करने में मदद करता है। कबीर भी अरबपतियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता, कुलजिंदर बाहिया, साउथॉल ट्रैवल के मालिक हैं, जो ब्रिटेन की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसियों में से एक है। परिवार की अनुमानित कुल संपत्ति 4000 करोड़ रुपये है, जिसने उन्हें 2019 की द संडे टाइम्स रिच लिस्ट में जगह दिलाई। 20 नवंबर, 1999 को जन्मे कबीर 25 साल के हैं और उन्होंने इंग्लैंड के समरसेट स्थित एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल, मिलफील्ड से शिक्षा प्राप्त की है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल, k.a.b.b.s पर 59.3 हजार फॉलोअर्स के साथ काफी लोकप्रिय हैं।

जन्मदिन पर कृति ने लुटाया था प्यार

कृति सेनन और कबीर बाहिया के रिश्ते की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है। पिछले साल, 20 नवंबर, 2024 को कृति ने कबीर को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, उनके साथ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके, इन अटकलों को फिर से हवा दे दी थी। कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी दुबई ट्रिप के पल शेयर किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो के। आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रहे।’ कबीर भी कृति के साथ उसी ट्रिप की झलकियां शेयर करते नज़र आए, यहां तक कि उन्होंने किसी को ‘डार्लिंग’ भी कहा, हालांकि उन्होंने साफ़ तौर पर यह नहीं बताया कि कौन है। फैन्स ने तुरंत अनुमान लगाया कि ‘डार्लिंग’ कोई और नहीं बल्कि कृति ही थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *