
केरल में भारी बारिश का अलर्ट
तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण रविवार को नदी और बांध लबालब भर चुके हैं। वहीं निचले इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। केरल के बाकी पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। पलक्कड़ में विभिन्न बांधों में जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उनके फाटक खोल दिए गए। पलक्कड़ जिला प्रशासन के अनुसार, जहां बांधों के फाटक खोले गए हैं उनमें मालमपुझा, मंगलम, सिरुवानी, मीनकारा और पोथुंडी शामिल हैं। इस बीच, सिंचाई डिजाइन एवं अनुसंधान बोर्ड (आईडीआरबी) ने पथनमथिट्टा और कासरगोड जिलों में क्रमशः मणिमाला और मोगराल नदियों के लिए ‘खतरे की चेतावनी’ जारी की है, क्योंकि जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है।
अगले 7 दिनों तक भारी बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक केरल में अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर बना हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। 24 जुलाई, 2025 के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसके चलते केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इनके प्रभाव के चलते 20 जुलाई को और 24 से 26 जुलाई तक केरल में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (24 घंटों में 7 सेमी से 11 सेमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (24 घंटों में 12 सेमी से 20 सेमी) होने की संभावना है। और 21 से 23 जुलाई तक केरल में एक या दो स्थानों पर और 20 जुलाई को लक्षद्वीप में भारी वर्षा (24 घंटों में 7 सेमी से 11 सेमी) होने की संभावना है।