कोरियन फिल्म से कहानी चुराकर बनाई सैंयारा? सोशल मीडिया पर उठ पड़ा बवाल, लोगों ने फोटो समेत खोल दी पोल


Saiyaara
Image Source : INSTAGRAM@AHAANPANDAYY
सैंयारा

डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैंयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने कमाल कर दिया है। दोनों जमकर तारीफें बटोर रहे हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट हो गई है। पहले दिन इसने 21 करोड़ रुपये कमाए और पहले ही हफ्ते में 77 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस फिल्म को कोरियन मूवी का कॉपी भी करार दिया है। जिसके पोस्ट वायरल हो रहे हैं। हालांकि फिल्म को इसके भावपूर्ण संगीत और मुख्य भूमिकाओं के लिए प्रशंसा मिली है, लेकिन कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया है कि ‘सैंयारा’ 2004 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कहानी से काफी मिलती-जुलती है, जिसका निर्देशन जॉन एच ली ने किया था और जिसमें सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग ने अभिनय किया था।

सैंयारा की कहानी

सैयारा एक गुस्सैल संगीतकार कृष कपूर (अहान पांडे) और एक महत्वाकांक्षी पत्रकार वाणी (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी तब एक दिल दहला देने वाला मोड़ लेती है जब वाणी को शुरुआती अल्जाइमर रोग का पता चलता है, जिससे इस जोड़े को एक दर्दनाक भावनात्मक यात्रा का सामना करना पड़ता है।

समानताओं पर नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं

फ़िल्म रिलीज़ होने के तुरंत बाद, एक यूज़र ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, ‘तो #SAIYAARA इस कोरियाई फ़िल्म की नकल है! (सारांश पढ़ें) मोहित सूरी ने शायद ही कोई मौलिक फ़िल्म बनाई हो’। एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘कोरियाई फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर से रूपांतरित। कहानी लगभग आशिकी 2 जैसी ही है। संगीत, प्रेम, स्मृति लोप और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।’ एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ‘#SAIYAARA…कोरियाई फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर मस्टरपीस है प्लीज ओरिजिनल को भी थोड़ा क्रेडिट दें  ओरिजिनल फिल्म अलग लेवल की है।’ हालांकि, हर कोई इसकी आलोचना नहीं कर रहा है। कुछ दर्शकों ने सैयारा का बचाव करते हुए कहा कि हालांकि कहानी का आधार परिचित हो सकता है, लेकिन इसका उपचार और सांस्कृतिक संदर्भ अलग हैं।

सपोर्ट में भी उतरे कुछ यूजर

हालांकि फिल्म के आलोचनाओं के बीच कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है। एक यूजर ने एक्स पर लिथा, ‘अल्ज़ाइमर को छोड़कर, जिसे हमने कई अन्य फिल्मों में देखा है, और यहां-वहां कुछ समानताएं हैं, सैंयारा कोई रीमेक या कॉपी नहीं है। मूल कोरियाई फिल्म का एक बड़ा प्रशंसक होने के नाते, मैं यह कह रहा हूं। आप बहस करने के लिए स्वतंत्र हैं! बस इतना जोड़ना चाहता हूं। ए मोमेंट टू रिमेंबर वास्तव में एक जापानी टीवी शो पर आधारित थी।’ बता दें कि सैंयारा अब हिट होने के रास्ते पर चल रही है और अब तक 77 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा कमा चुकी है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *