गाजियाबाद से पटना समेत इन 9 शहरों में जाना हुआ आसान, इंडिगो ने हिंडन एयरपोर्ट से शुरू कीं उड़ानें


Indigo airlines
Image Source : PTI
इंडिगो एयरलाइंस

गाजियाबाद: इंडिगो ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से अपनी कॉमर्शियल उड़ानों की शुरुआत की। इंडिगो की ये उड़ानें हिंडन एयर टर्मिनल को मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित नौ शहरों से जोड़ेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद इंडिगो अब हिंडन हवाई अड्डे पर अपनी सेवा देनेवाली दूसरी एयरलाइन बन गई है।

आम भारतीयों की आकांक्षाओं की उड़ान 

इस समारोह के दौरान, नायडू ने केंद्र सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना की सफलता की सराहना की। नायडू ने कहा, “यह हिंडन, गाजियाबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूरे देश की (उड़ान) सफलता है। यह आम भारतीयों की महत्वाकांक्षाओं और आकांक्षाओं की उड़ान है।” नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, “2024-2034 के दौरान, टियर II और III शहरों में नागरिक उड्डयन का विकास होगा और हमें इस क्षमता का दोहन करना होगा। हिंडन एक उदाहरण बनेगा।”

इन शहरों के लिए उड़ानें

इंडिगो द्वारा हिंडन एयरपोर्ट पर अपनी कॉमर्शियल उड़ान सेवाएं शुरू करने के साथ ही यह टर्मिनल अब नौ शहरों – मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, वाराणसी, पटना, इंदौर और अहमदाबाद – से जुड़ जाएगा।

इंडिगो चेन्नई को छोड़कर अधिकांश जगहों के लिए रोजाना विमान सेवा प्रदान करेगा। चेन्नई के लिए सप्ताह में छह दिन इंडिगों की उड़ानें संचालित होंगी। वहीं बेंगलुरु से रोजाना दो उड़ानें संचालित होंगी। इन सभी जगहों से हिंडन के लिए वापसी उड़ानें भी प्रतिदिन निर्धारित हैं।

Indigo

Image Source : REPORTER INPUT

इंडिगो की उड़ानें

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि इस एयरपोर्ट से लगभग 70 साप्ताहिक उड़ानों के साथ, एयरलाइन का लक्ष्य इस क्षेत्र के ग्राहकों के लिए पॉइंट-टू-पॉइंट यात्रा को बढ़ाना है, जिससे उन्हें अपने घरों के नज़दीक किसी हवाई अड्डे से उड़ान लेने का विकल्प मिल सके। इस साल 1 मार्च से, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता से हिंडन हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की। एयरलाइन ने कहा था कि वह हिंडन से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को सीधे जोड़ेगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *