गुजरात: एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या।
Image Source : FREEPIK
एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में सामूहिक आत्महत्या कर ली है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने कहा, “बावला स्थित किराए के मकान में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। सभी मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे।” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियां (11 और 05) और एक बेटा (08) के रूप में की गई है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जहर खाकर दी जान

पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना अहमदाबाद के बगोदरा गांव में हुई है। पुलिस को घटना के बारे में देर रात करीब दो बजे सूचना मिली। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि ऐसा क्यों किया गया इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों ने बगोदरा स्थित अपने किराए के मकान में जहर खाकर जान दे दी। व्यक्ति ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था। हालांकि परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।’’ बगोदरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26) और उनके बच्चों करीना (11), मयूर (8) और राजकुमारी (5) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। (इनपुट- पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *