छांगुर मामले में एक और गिरफ्तारी, बलरामपुर सीजेएम कोर्ट का क्लर्क पकड़ाया, पत्नी ने लिए थे पैसे


 Rajesh Kumar Upadhyay
Image Source : VIA UP POLICE PRESS RELEASE
बलरामपुर से गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार उपाध्याय

अवैध धर्मांतरण से जुटे मामले की जांच कर रही यूपी एटीएस की टीम ने बलरामपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजेश उपाध्याय है। राजेश की पत्नी के तार छांगुर बाबा से जुड़े हुए हैं। इसी वजह से राजेश को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस के मुताबिक नवीन रोहरा और छांगुर ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में कुनेनामा गांव में सोलह करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी। जमीन खरीद के एग्रीमेंट में जमीन से मिलने वाले मुनाफे में संगीता देवी का भी हिस्सा था। संगीता सीजीएम बलरामपुर के ऑफिस में क्लर्क राजेश उपाध्याय की पत्नी हैं। इसी वजह से राजेश की गिरफ्तारी हुई है।

छांगुर और उसके गैंग मेंबर्स के जमीन खरीद-फरोख्त मामले में एटीएस को राजेश उपाध्याय का भी हाथ मिला है। इसके बाद राजेश के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एटीएस छांगुर मामले में अब तक आठ गिरफ्तारियां कर चुकी है। 

छांगुर मामले में कब-कब हुई गिरफ्तारी

एटीएस ने सबसे पहले अवैध धर्मांतरण मामले में अप्रैल में छांगुर के बेटे महबूब और नवीन उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पाँच जुलाई को यूपी एटीएस ने लखनऊ के एक होटल से छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया। 18 जुलाई को बलरामपुर से रशीद पकड़ा गया। 19 जुलाई को शहाबुद्दीन और मो सबरोज को गिरफ्तार किया गया। अब 21 जुलाई को राजेश उपाध्याय की गिरफ्तारी हुई है।

स्विट्जरलैंड में था नीतू का बैंक अकाउंट

स्विट्जरलैंड में नीतू के नाम पर बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ है। धर्मांतरण के नाम पर शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात और दुबई के अलावा भारत में इक्कठा किए गए करोड़ो रुपये स्विट्जरलैंड में भेजे गए थे। छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर और दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले थे। इन्हीं बैंक अकाउंट के जरिए करोड़ों रुपये स्विट्जरलैंड ट्रांसफर किए गए। छांगुर का पनामा से अभी तक कोई सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है। अब तक 22 बैंक खातों में 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। 40 करोड़ की 10 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।

यह भी पढ़ें-

छांगुर बाबा केस में 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा, ईडी को रेड के दौरान मिले कई अहम दस्तावेज

छांगुर गैंग का सदस्य रशीद बलरामपुर से गिरफ्तार, अवैध धर्मांतरण मामले में FIR में शामिल था नाम

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *