जब बेटे की डेब्यू फिल्म के सेट पर पहुंचा सुपरस्टार, तामझाम देख कहा- ‘नहीं चलेगी मूवी’, सच हो गई भविष्यवाणी


ranbir kapoor
Image Source : YOUTUBE/SONY MUSIC INDIA
2007 में रिलीज हुई थी फिल्म।

18 साल पहले बड़े पर्दे पर दो स्टारकिड्स ने डेब्यू किया। फिल्म में दो बड़े स्टार्स के बच्चे थे, ऐसे में मेकर्स को इसके सफल होने की उम्मीद थी, मगर खुद स्टारकिड के पिता ने ही इसके फ्लॉप होने की भविष्यवाणी कर दी और ठीक वैसा ही हुआ। फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’, जिससे सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था। 2007 में रिलीज हुई ये एक म्यूजिकल रोमांटिक है, जिसके साथ अनिल कपूर की बेटी और ऋषि कपूर के बच्चों ने डेब्यू किया था, जिसमें सलमान खान, विभा छिब्बर, जोहरा सहगल और बेगम पारा जैसे कलाकार भी थे।

पिट जाएगी फिल्म

मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि जब ऋषि कपूर ‘सांवरिया’ की शूटिंग सेट पर बेटे रणबीर से मिलने पहुंचे तो उन्हें फिल्म का सेट और तामझाम देखकर ही इस बात का आभास हो गया कि ये फिल्म नहीं चलेगी। उन्होंने ये खुलासा खुद रणबीर कपूर ने किया था। उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान ये किस्सा साझा करते हुए बताया था कि कैसे ऋषि कपूर ने साफ-साफ कह दिया था कि ‘सांवरिया’ पिट जाएगी।

सेट पर तामझाम देख ऋषि कपूर ने कर दी ये भविष्यवाणी

रणबीर कपूर ने अपने पिता की बात याद करते हुए कहा था, ‘मुझे याद है जब मैं अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया की करजत में शूटिंग कर रहा था, तो मेरे पापा (ऋषि कपूर) शूटिंग सेट पर पहुंचे थे। जब पापा सेट पर पहुंचे और सेट देखा, तो उन्होंने कुछ बातें कहना शुरू कर दिया, जैसे कि- बुद्धा यहां क्यों है? सेट पर इतनी खिड़कियां क्यों हैं? फ्रेम में ज्यादा लोग क्यों नहीं लिए गए हैं, सिर्फ तुम और सोनम ही क्यों चल रहे हो? ये रात क्यों है, सुबह क्यों नहीं? इसके बाद वह कार में बैठे और मां से कहा- ये फिल्म नहीं चलेगी। पापा को लगता था कि आप दर्शकों को समय और जगह के जरिए अलग-थलग नहीं कर सकते। उसमें कुछ न कुछ कनेक्शन होना जरूरी है।’

फ्लॉप रही सांवरिया

ऋषि कपूर ने जैसा कहा था, वैसा ही हुआ। 45 करोड़ के बजट में बनी संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। संजय लीला भंसाली ने बहुत ही ग्रैंड लेवल पर सांवरिया बनाई थी। संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए मशहूर हैं। वह किसी भी फिल्म में किसी तरह कि कसर नहीं छोड़ते। सेट से लेकर कपड़ों, जेवरों तक पर जमकर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन, सांवरिया को इन सब में से किसी का फायदा नहीं मिला। न तो फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और न ही ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आई, जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *