
किश्तवाड़ में एनकाउंटर
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। यह एनकाउंटर किश्तवाड़ के चेरजी टॉप और दच्छन सुबलोटन टॉप पर हो रहा है। सेना की तरफ से बताया गया कि विशेष इनपुट मिलने पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरी किया था। चेरजी टॉप और दच्छन सुबलोटन टॉप पर सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों का सामना हुआ। सैनिकों ने आतंकियों को सरेंडर करने की चुनौती दी और आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। सेना की तरफ से इसे ऑपरेशन चेरजी नाम दिया गया है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स के एक्स अकाउंट पर इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी गई। एक्स पोस्ट में लिखा गया “ऑपरेशन चेरजी, विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना ने किश्तवाड़ सेक्टर के हदल गाल इलाके में एक अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान अभी जारी है।”
