‘जैसे लहंगा फाड़ा… वैसे तुम्हें भी फाड़ दूंगा’, चाकू दिखाकर युवक ने दुकानदार को दी धमकी, जानिए पूरा मामला-VIDEO


चाकू से लहंगा फाड़ता हुआ युवक
Image Source : REPORTER INPUT
चाकू से लहंगा फाड़ता हुआ युवक

महाराष्ट्र के कल्याण से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक कपड़े के नामचीन शोरूम से एक युवती ने लहंगा-घांगरा खरीदा। खरीदारी के बाद युवती को वह लहंगा पसंद नहीं आया। उसके दोस्त सुमित सयानी ने शोरूम में जाकर पैसे वापस करने की मांग की।

पैसा वापस करने से किया इनकार

शोरूम मालिक ने स्पष्ट कह दिया कि हम कपड़े बदल सकते हैं, लेकिन पैसे वापस नहीं कर सकते। यही बात सुमित को नागवार गुजरी। उसने गुस्से में जेब से चाकू निकाला, और दुकान में खरीदा गया लहंगा वहीं फाड़ दिया।

चाकू दिखाकर दुकानदार को दी धमकी

इतना ही नहीं उसने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकी दी कि जैसे लहंगा फाड़ा है। वैसे ही तुम्हें भी फाड़ दूंगा। पैसे वापस कर दो। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

गिरफ्तार हुआ धमकी देने वाला युवक

गुंडागर्दी करने वाले सुमित सयानी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। सुमित लहंगा खरीदने वाली युवती का होने वाला पति बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवक के गुस्से को देखकर हैरान दिखे ग्राहक

युवक ने जिस तरह से दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकी दी थी। इससे शो रूम में बैठे अन्य ग्राहक काफी डर गए। वह युवक के गुस्से को देख कर हैरान दिखे। 

कल्याण से सुनील शर्मा की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *