
चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपी
पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा मर्डर केस में चारों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड बिहार पुलिस को मिल गई है। मेन शूटर तौसीफ उसके मौसेरे भाई नीशू खान और दो सहयोगी हर्ष और भीम को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर पटना पुलिस बिहार ला रही है।
22 जुलाई को कोर्ट में किया जाएगा पेश
अलीपुर कोर्ट ने 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की है। 22 जुलाई को चारों आरोपियों को पटना की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने थोड़ी देर पहले प्रेस ब्रीफिंग की थी।
अब सुलझेगी हत्याकांड की पूरी गुत्थी
उन्होंने कहा था कि नीशू खान के घर पर चंदन मिश्रा हत्याकांड की प्लानिंग रची गई थी। अब चारों आरोपियों की पटना की कोर्ट में पेशी होगी और फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद चंदन मिश्रा हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझेगी।
कोलकाता से 10 लोगों की गिरफ्तारी
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस और बिहार एसटीएफ ने कोलकाता में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, निशू खान और दो महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तारियां कोलकाता के न्यू टाउन और आनंदपुर इलाकों से हुईं।
अस्पताल में इलाज के दौरान मारी गई थी गोली
बता दें कि चंदन मिश्रा हत्याकांड 17 जुलाई 2025 को बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुआ था। जहां कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चंदन मिश्रा, जो बक्सर का रहने वाला था। 24 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी था। व्यापारी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह परोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था।