
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका नाम आजकल आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, जो अब एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं। युजवेंद्र के धनश्री वर्मा से तलाक के पहले से ही उनका नाम आरजे महवश के साथ रोमांटिकली जोड़ा जा रहा है। महवश अक्सर युजवेंद्र के साथ स्पॉट होती रहती हैं, हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन लोगों का मानना है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इस बीच दोनों के एक वीडियो ने इन अफवाहों को और भी हवा दे दी है।
युजवेंद्र-महवश की छुट्टियां
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों को हाल ही में लंदन में साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों साथ-साथ घूमते नजर आए। इससे पहले दोनों ने सेम बैकग्राउंड से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद से ही ऐसी चर्चा होने लगी थी कि दोनों साथ में छुट्टियां बिता रहे हैं और अब इस वायरल वीडियो ने इन चर्चाओं की पुष्टि कर दी है कि दोनों वाकई साथ में ही छुट्टी मना रहे हैं।
लंदन में साथ घूमते दिखे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश
सोशल मीडिया पर travelshotsbyanna नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आरजे महवश और युजवेंद्र चहल साथ-साथ लंदन की सड़कों पर टहलते नजर आ रहे हैं। दोनों को यूं साथ देखने के बाद फिर इनकी डेटिंग के चर्चे तेज हो गए हैं। वायरल वीडियो पर यूजर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों के साथ वेकेशन पर चुटकी लेते दिखे। इससे पहले भी चहल ने कपिल शर्मा के शो में कुछ ऐसा कहा था, जिससे उनके और महवश के डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई थी। उन्होंने कहा था- ‘इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले ही।’ ऐसे में युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरें दिन पर दिन तेज होती जा रही हैं।
धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल का हो चुका है तलाक
बता दें, युजवेंद्र चहल ने मार्च में पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लिया था, इससे पहले ही चहल और महवश के अफेयर की चर्चा होने लगी थी। युजवेंद्र और धनश्री के तलाक के बाद महवश आईपीएल 2025 में चहल की टीम पंजाब किंग्स को चीयर करती दिखीं और स्टैंड में ही नहीं, बल्कि टीम के साथ भी समय बिताती नजर आईं। इसके अलावा भी कई और मौकों पर चहल और महवश को साथ-साथ देखा गया, जिसके बाद से इनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई, लेकिन दोनों में से किसी ने अब तक अपने रिश्ते की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है।