
उन्नाव में एक छात्रा ने बीच सड़क पर मनचले की पिटाई की
उन्नाव: यूपी के उन्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल जा रही छात्रा के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की है। लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाई और बीच सड़क पर मनचले की पिटाई कर दी। छात्रा ने मनचले को थप्पड़ों से पीटा और जूते भी मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छेड़छाड़ करने वाले युवक की पहचान ई रिक्शा चालक आकाश के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड की है। स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करना शोहदे को उस वक्त भारी पड़ गया, ज़ब छेड़खानी से नाराज छात्रा ने बीच सड़क शोहदे की थप्पड़ जूते से पिटाई कर दी। वहीं शोहदे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा अकेले ही युवक से मोर्चा लेकर उसकी पिटाई कर रही है। छात्रा की बहादुरी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में लोग छात्रा की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
बता दें कि पूरा मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली के पोनी रोड का है, जहां 19 जुलाई की दोपहर कानपुर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा जब अपने स्कूल जा रही थी तो रास्ते में ई रिक्शा चलाने वाले शोहदे ने छात्रा से छेड़छाड़ कर सड़क पर कमेंट पास किया।
मनचले की इस हरकत से नाराज छात्रा ने सड़क पर शोहदे को कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर निकल रहे लोग शोहदे को पकड़कर पीट रही छात्रा की बहादुरी देख वहीं रुक गए।
छात्रा ने छेड़खानी करने वाले शोहदे को पहले थप्पड़ों से पीटा और फिर जूते से भी पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग स्कूल की छात्रा की इस बहादुरी को देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। (इनपुट: उन्नाव से नवीन सिंह)