लंदन की सड़कों पर घूम रहा था सुपरस्टार, बिना पूछे वीडियो बनाने लगा फैन, एक्टर ने उठाया ये कदम


Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM/@IAMHARRYY24
अक्षय कुमार।

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर शोर-शराबे और लाइमलाइट से दूर सुकून के पल की तलाश में विदेश में छुट्टियां बिताने निकल पड़ते हैं। इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। रविवार को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर टहलते नजर आए। अभिनेता जब लंदन की सड़कों पर टहल रहे थे, उनके एक फैन ने उन्हें अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। सुपरस्टार का फैन लगातार उन्हें अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए उनका पीछा करता रहा, जिस पर एक्टर चिढ़ गए। बिना पूछे खुद को कैमरे में रिकॉर्ड किये जाने पर अक्षय कुमार ने न सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि शख्स को फटकार भी लगाई।

लंदन की सड़कों में टहलते दिखे अक्षय कुमार

इस वीडियो को IMHarry नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर टहल रहे थे, तभी एक फैन ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। इस पर अक्षय कुमार को गुस्सा आ गया। वीडियो में अक्षय चारकोल ग्रे टैंक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ बीनी पहने नजर आ रहे हैं। एक फैन पीछे से उनका वीडियो बनाने की कोशिश करता है। तभी अक्षय उसे ऐसा करते हुए पकड़ लेते हैं और अपना आपा खो देते हैं। गुस्से में अक्षय फैन के पास आते हैं और उसका फोन छीनने की कोशिश करते हैं। वह फैन से कहते हैं, ‘अभी जाओ!’ एक्टर ऐसा इशारा करते हैं मानो वह कह रहे हों कि उन्हें अकेला छोड़ दो।

यूजर्स का रिएक्शन

हालांकि बाद में उन्होंने फैन के साथ सेल्फी भी ली। अक्षय के गुस्से और परेशानी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन ने इसका पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमें आखिरी में एक्टर उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, कई लोग कमेंट्स में यूजर पर गुस्सा जता रहे हैं कि उन्हें एक्टर को थोड़ी प्राइवेसी देनी चाहिए। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘थोड़ी प्राइवेसी तो दे दो भाई,’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘लोगों को सिविक सेंस कब आएगा कि वो किसी की मर्जी के बिना उसका वीडियो नहीं बनाएंगे? शर्मनाक हरकत।’

अक्षय कुमार के रीसेंट प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी और परेश रावल भी हैं। इसके अलावा, अभिनेता सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ‘हेरा फेरी 3’ में भी काम कर रहे हैं, जिसे लेकर सुपरस्टार के फैन बेहद खुश हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *