साई पल्लवी नहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन बनने वाली थी रणबीर की रामायण की ‘सीता’, इस एक्टर के चलते कहा NO


Sai Pallavi
Image Source : INSTAGRAM/@SAIPALLAVI.SENTHAMARAI
साई पल्लवी।

नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ लंबे समय से चर्चा में है। पिछले दिनों ही इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसमें भगवान राम बने रणबीर कपूर और लंकापति रावण की भूमिका में साउथ सुपरस्टार यश की झलक देखने को मिली। जैसे ही ये टीजर आया सुर्खियों में छा गया। इस फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम, यश रावत तो वहीं साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगी। लेकिन, पिछले दिनों एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने भी रणबीर कपूर स्टारर रामायण में माता सीता की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और मेकर्स की ओर से उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वह इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन सकीं।

श्रीनिधि शेट्टी ने भी रामायण के लिए ऑडिशन दिया था

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्की यश के साथ ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी में नजर आ चुकीं श्रीनिधि शेट्टी हैं। श्रीनिधि ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि नितेश तिवारी की रामायण न करने के पीछे का कारण फिल्म के ही एक अभिनेता थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने रामायण के लिए ऑडिशन दिया और तीन सीन अच्छी तरह से किए। निर्माता उनके स्क्रीन टेस्ट से भी प्रभावित थे, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि सुपरस्टार यश भी इस फिल्म से जुड़े हैं और रावण की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को न करने का फैसला लिया था।

यश के चलते फिल्म नहीं करने का फैसला लिया

श्रीनिधि के ऐसा करने के पीछे का कारण थी ‘केजीएफ’ में यश के साथ उनकी रोमांटिक पेयरिंग। एक्ट्रेस के अनुसार, केजीएफ और केजीएफ 2 में दर्शक पहले ही यश के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री देख चुकी थे। उनकी जोड़ी बेहद हिट हुई थी। ऐसे में उन्हें रामायण में सीता की भूमिका निभाना ठीक नहीं लगा, क्योंकि फिल्म में यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं। श्रीनिधि के अनुसार, उन्हें लगा कि लोगों के लिए इतने जल्दी ये बदलाव स्वीकार करना आसान नहीं होगा और वह पीछे हट गईं।

दो भागों में रिलीज होगी रामायण

इसी के साथ श्रीनिधि ने रामायण में साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका में लिए जाने पर भी अपनी राय रखी। उनका मानना है कि इस किरदार के लिए साई पल्लवी एक बेहतरीन विकल्प हैं और वह अपने किरदार के साथ जरूर न्याय करेंगी। बता दें, नितेश तिवारी की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म दो भागों में बन रही है। पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 के मौके पर रिलीज होगा। ऐसे में दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *