
केके मेनन
स्पेशल ऑप्स 2 जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुका है और खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज के हीरो केके मेनन एक बार फिर अपने किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। साथ ही केके मेनन की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। केके मेनन के किरदार हेमंत सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी सरोज के साथ उनकी कैमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ हो रही है। सरोज के किरदार को गौतमी कपूर ने प्ले किया है और बेहतरीन एक्टिंग की है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि केके मेनन की असल जिंदगी की सरोज यानी उनकी पत्नी भी सिनेमाई दुनिया का सितारा हैं। साथ ही केके मेनन की असल प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
के के मेनन ने इस टीवी स्टार से की शादी
के के मेनन ने साल 2005 में मशहूर टीवी अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की। निवेदिता ने टीवी शो, फिल्मों और ओटीटी सीरीज में काम किया है। उन्होंने 1997 में टीवी शो ‘क्या बात है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, वह ‘कहानी घर घर की’, ‘गुनाहों का देवता’ और ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आईं। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। निवेदिता ने ‘क्या कहना’, ‘फोबिया’, ‘अय्यारी’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ में काम किया।
थिएटर के दिनों में शुरू हुई प्रेम कहानी
के के मेनन और निवेदिता की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी। उनके कॉमन दोस्तों ने उन्हें मिलवाया और फिर उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक इंटरव्यू में, निवेदिता ने खुलासा किया था कि दोनों ने व्यावहारिक कारणों से शादी की थी। दोनों ही संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे और उन्होंने सोचा कि यदि वे एक ही घर में रहेंगे तो उन्हें किराए में भी बचत होगी।
वे अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं।
शादी के इतने सालों बाद भी दोनों अपनी निजी जिंदगी को हमेशा निजी रखते हैं। खास बात यह है कि इस जोड़े ने आपसी सहमति से बच्चा न करने का फैसला किया है। दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और अपने-अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं।