
अनीत पड्डा और अहान पांडे
मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को बहुत ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इतना ही नहीं यह फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और हिट हो गए। बॉलीवुड की ये नई रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। चंकी पांडे के बेटे ने अपनी डेब्यू फिल्म से सभी को अपना फैन बना दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये कमाए थे। अब, ‘सैयारा’ के दूसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।
सैयारा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार, 19 जुलाई को फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई कर ली थी। दो दिनों में ‘सैयारा’ ने कुल 45 करोड़ कमा लिए है। शनिवार को ‘सैयारा’ देखने सिनेमाघरों में कुल 44.74% दर्शक पहुंचे थे। निर्माताओं ने शनिवार को घोषणा की कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की। जिस रफ्तार से यह कमाई कर रही है, उससे लगता है कि यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमा लेगी। उम्मीद की जा सकती है कि चार से पांच दिनों के अंदर यह फिल्म 100 करोड़ के आंकडे़ को आसानी से पार कर देगी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है।
सैयारा की कहानी ने जीता दिल
मोहित सूरी इंटेंस लव स्टोरी वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने ‘सैयारा’ से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे ने कृष और अनीत पड्डा ने वाणी का किरदार निभाया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म ने कमाई के मामले में ‘सितारे जमीन पर’, ‘रेड 2’ जैसी कई हिट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दुनियाभर में अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन स्क्रीन लव स्टोरी को खूब पसंद किया जा रहा है। ‘सैयारा’ की शानदार सफलता को देखते हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है।