
सांकेतिक तस्वीर
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके चलते देहरादून में सोमवार को स्कूलों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश
देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। देहरादून के डीएम ने कहा कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 21 जुलाई यानी सोमवार को जिले के समस्त स्कूल बंद रखे जाएंगे।
चलेंगी तेज हवाएं
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, 48 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का यह दौर जारी रह सकता है।
अनावश्यक यात्रा से भी बचने की सलाह
भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के चलते आम जनता को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिला प्रशासनों को भी सतर्क रहने और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
चार धाम यात्रा के सभी मार्ग खुले
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। चार धाम यात्रा के सभी मार्ग खुले हैं। चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन की टीम लगी हुई है कि चार धाम के यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।