
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक दावा वायरल है, जिसमें कहा गया है वित्त मंत्रालय गरीबों को ₹46,715 की वित्तीय सहायता दे रहा है। जब इस दावे की जांच की गई तो सच्चाई बिलुकल अलग ही निकली।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक मैसेज की आग की तरह वायरल है। आग की तरह फैल रहे इस मैसेज में दावा किया गया है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री गरीबों को ₹46,715 की वित्तीय सहायता दे रहा है। मैसेज में लिखा है, “भारतीय लोगों द्वारा अनुभव किए गए वित्तीय संकट को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्रालय ने संकट की गंभीरता को कम करने के लिए प्रत्येक नागरिक को (246715) की राशि देने का निर्णय लिया।”
फैक्ट चेक में क्या निकला?
व्हाट्सएप पर वायरल इस दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने फैक्ट चेक किया। PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह दावा फर्जी है, यह एक स्कैम है। पीआइबी फैक्ट चेक में पाया गया कि फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। यह फिशिंग का प्रयास हो सकता है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी झूठी और भ्रामक जानकारी से सावधान रहे और ऐसे विवरण को आगे साझा करने से बचें।