IAS अधिकारी थे एक्ट्रेस के दादा, लेकिन अपने दम पर हासिल किया स्टारडम, अब एक्टिंग के साथ बन बैठीं सांसद


Kangna ranaut
Image Source : INSTAGRAM@KANGANARANAUT
कंगना रनौत

बॉलीवुड के कलाकारों की कई कहानियां आपने सुनी होंगी जिसमें वे घर से भागकर मुंबई आते हैं और फिर फिल्मी दुनिया में छा जाते हैं। एक ऐसी ही कहानी हिमाचल की एक लड़की की भी है जो अपने सपनों का पीछा करते हुए मायानगरी मुंबई में आई और खूब मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया। इस लड़की के दादा एक आईएस अधिकारी थे और पिता एक बिजनेमैन रहे हैं। लेकिन इस लड़की ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया और कंगना रनौत कहलाईं। इतना ही नहीं कंगना ने एक्टिंग के साथ सियासी दुनिया में भी अपना नाम कमाया और वर्तमान में मंडी लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। 

बचपन से ही फिल्मी दुनिया के सपने

कंगना रनौत ने अपने कम उम्र से ही फिल्मी दुनिया में खुद का नाम कमाने का फैसला ले लिया था। जब महज 15 साल की थीं तो डीएवी स्कूल में पढ़ती थीं और शोहरत का पीछे करने के लिए चंडीगढ़ चली गई थी। यहां कई फैशन और मॉडलिंग ईवेंट्स में हिस्सा लिया और खूब मेहनत की। लेकिन यहां जब बात नहीं बनी तो मुंबई आ गईं। यहां महज 19 साल की उम्र से ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी शुरू कर दी। यहां कई साल ऐड़ियां घिसीं और खूब ऑडिशन दिए। इतना ही नहीं फैशन की दुनिया में अपने हाथ आजमाती रहीं। लेकिन कंगना की किस्मत चमकी एक पार्टी में जब उनकी मुलाकात अनुराग बासु से हुई। 

अनुराग बासु ने दिलाई एंट्री

बता दें कि कंगना की मुलाकात अनुराग बासु से हुई और उन्होंने कंगना को अपनी फिल्म गैंगस्टर में कास्ट कर लिया। इसके बाद पूरी दुनिया ने कंगना की एक्टिंग का जलवा देखा और आज भी लोगों के दिलों में इस किरदार को बसाए हुए हैं। कंगना ने इस फिल्म में दमदार किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। इस फिल्म के बाद कंगना के पास बॉलीवुड फिल्मों की झड़ी लग गई। इसके बाद कंगना ने कई बेहतरीन फिल्में कीं जिनमें ‘वो लम्हे’ और ‘शक लका बूम बूम’ शामिल रही। कंगना को एक बार फिर अनुराग बासु ने अपनी फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’  में कास्ट किया और कमाल का किरदार कराया। इस किरदार में कंगना ने भी कमाल कर दिया। इसके बाद कंगना ने फैशन, राज, एक निरंजन, काइट्स, नॉक आउट, नौ प्रोब्लम, गेम और जबल धमाल जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। आज भी कंगना के किरदार लोगों को याद हैं। 

अकेले दम पर हिट कराईं फिल्में

बता दें कि कंगना बॉलीवुड की उन चंद हीरोइन्स में से एक हैं जो अपने दम पर फिल्में हिट कराने की भी कुव्वत रखती हैं। कंगना ने साल 2015 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में कमाल की एक्टिंग की और अपने किरदार से लोगों का दिल जीता। क्वीन जैसी फिल्मों में कंगना ने अपने दम पर फिल्म हिट करा ली। इसके बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म में कंगना ने डबल रोल निभाया था। अब कंगना एक्टर के साथ सांसद भी बन गई हैं। बीते लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सांसदी का चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बन गई हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *