IND vs ENG: भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा – हमें यहां करनी चाहिए थी बेहतर बल्लेबाजी


India vs England Women 2nd ODI
Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बारिश का खलल देखने को मिला जिसमें 29-29 ओवर्स के मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और 8 विकेट के नुकसान पर 143 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खराब बल्लेबाजी को हार का सबसे बड़ा कारण बताया।

हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी

लॉर्ड्स वनडे मैच में हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इस पिच पर हम और बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस पिच पर काफी अच्छी गेंदबाजी की और इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मौसम भी ऐसा था जो गेंदबाजी के लिए काफी मददगार साबित हुआ और ऐसे हालात में बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। दुर्भाग्य से हम शुरुआती विकेट नहीं ले पाए। आज हमारा दिन नहीं था, लेकिन इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, अगले मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे, ताकि इस सीरीज को अपने नाम कर सके।

अब आखिरी वनडे में सीरीज जीतने का मिलेगा मौका

इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय महिला टीम ने इस बार काफी शानदार खेल अब तक दिखाया है, जिसमें उन्होंने टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। वहीं अब तीन मैचों की वनडे सीरीज जो अभी 1-1 से बराबर है उसे अपने नाम करने के लिए उनके पास 22 जुलाई को आखिरी मुकाबले में मौका होगा। आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया यदि इस सीरीज को जीतने में कामयाब होती है तो सभी प्लेयर्स का आत्मविश्वास जरूर काफी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें

T20I और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जानिए किसे बनाया गया कप्तान

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की स्क्वाड में हुआ बदलाव, इस गेंदबाज को किया गया शामिल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *