
कांवड़ यात्रा को लेकर एडवायजरी जारी
दिल्ली-एनसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस काफी सतर्क है और कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कुछ इलाकों में काफी भीड़ रहने वाली है। इसीलिए लोगों के लिए इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। कांवड़ यात्रियों की भारी आवाजाही के कारण आगरा कैनाल रोड को अगले तीन दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि लोग वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें।
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक क्या करें क्या ना करें
- आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से फरीदाबाद) सोमवार (21 जुलाई) से 23 जुलाई तक बंद रहेगा।
- कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर यातायात जाम रह सकता है, इसीलिए रोड नंबर 13 और मथुरा रोड के वैकल्पिक रूट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
- ग्राउंड स्टाफ को फॉलो करने के साथ ट्रैफ़िक अपडेट का पालन करने की बात कही गई है।
- डाक कांवड़ियों की बड़ी संख्या की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
- आगरा कैनाल रोड और इको पार्क रोड वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।
- कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर बीच-बीच में ट्रैफिक बंद रहने और भारी भीड़भाड़ की संभावना है।
- नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है।
- कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज रोड और आगरा कैनाल रोड/इको पार्क रोड जाने से बचना चाहिए।
- नोएडा से दिल्ली या फरीदाबाद की ओर आने वाली गाड़ियां कालिंदी कुंज जंक्शन से रोड नंबर 13 का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- मथुरा रोड/फरीदाबाद बाईपास रोड की ओर बाएं मुड़ें। फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ें।
- अस्पताल, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले योजना बना लें।
- जहां तक संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें और ग्राउंड ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को चेक करते रहें।