
सैंयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैंयारा’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट रही है और पहले ही हफ्ते 77करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का पूरा बॉलीवुड मुरीद हो गया है और डायरेक्टर मधुर भंडारकर से लेकर आलिया भट्ट तक ने जमकर तारीफ की है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सैंयारा ने अब तक 77.29 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
पहले ही दिन किया था धमाका
बता दें कि डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैंयारा ने रिलीज होते ही तारीफें बटोरनी शुरु कर दी थी। सैंयारा में अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे की जोड़ी भी खूब जम रही थी। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई है और जमकर तारीफ की है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए हैं। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन 31 करोड़ के पार रहा है। अब तक फिल्म ने 77 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
पूरा बॉलीवुड हुआ सैंयारा का मुरीद
बता दें कि फिल्म रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्मी दुनिया के सितारे भी सैंयारा के मुरीद हो रहे हैं। फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने सैंयारा की जमकर तारीफ की थी। साथ ही अनीत पड्डा और अहान पांडे को भी डेब्यू की शुभकामनाएं भेजी थीं। फिल्म के लिए मधुर भंडारकर ने डायरेक्टर मोहित सूरी को भी इस शानदार कहानी के लिए बधाई भेजी थी।
आलिया भट्ट को भी खूब भाई मूवी
बता दें कि अहान पांडे की फिल्म सैंयारा बॉलीवुड सितारों की नई चहेती फिल्म बन गई है। आलिया भट्ट ने भी फिल्म देखी और इसकी खूब तारीफ की थी। आलिया भट्ट ने लिखा था, ‘यह कहना सही होगा, दो खूबसूरत, जादुई सितारे पैदा हुए हैं- अहान पांडे और अनीत पड्डा। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कब दो अभिनेताओं को इतने विस्मय से देखा था।’ उसने आगे कहा, ‘मेरी आंखों में सितारे हैं तुम्हारी आंखों में सितारे देख रही हूं। तुम दोनों इतने व्यक्तित्व, इतनी ईमानदारी से चमकते हो – मैं तुम्हें बार-बार, बार-बार देख सकती हूं। (और सच कहूं तो… शायद देखूँगी भी।) मैं पहले ही तुम दोनों को अलग-अलग बहुत प्यार से देख चुकी हूं – लेकिन साफ है, एक बार काफी नहीं था। तो मैं यहां हूं। फिर से बहुत प्यार से।’