सैयारा… जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखी है धूम, क्या है उसके नाम का मतलब?


Ahaan Panday
Image Source : INSTAGRAM/@AHAANPANDAYY
सैयारा।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना डेब्यू किया है और दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 83 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सैयारा ने 21 करोड़ करोड़ के साथ ओपनिंग की, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, खासतौर पर युवाओं में इस फिल्म की अलग ही दीवानगी दिख रही है। लेकिन, क्या आप इस फिल्म के टाइटल का मतलब जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको ‘सैयारा’ का क्या मतलब है।

उर्दू और अरबी भाषा का शब्द है ‘सैयारा’

दरअसल, ‘सैयारा’ उर्दू और अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है तारा या आसमान में घूमता कोई खगोलीय पिंड। उर्दू भाषा में सैयारा का आमतौर पर आकाश में चलने वाले ग्रह या फिर तारा को कहा जाता है और अरबी भाषा में इसका मतलब है घूमने वाला या फिर निरंतर चलने वाला। इसके अलावा प्यार में तन्हा और अकेले शख्स को भी सैयारा कहा जाता है।

ट्रेलर में भी बताया गया है सैयारा का मतलब

‘सैयारा’ के ऑफिशियल ट्रेलर में भी इस शब्द का मतलब बताया गया है। ट्रेलर के एक सीन में अनीत पड्डा, अहान पांडे को सैयारा का मतलब समझाती हैं और कहती हैं- ‘सैयारा का मतलब, तारों में एक तन्हा तारा। जो खुद को रोशन करके कर दे जग ये सारा। तुम हो न मेरे सैयारा।’ इसी शब्द के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी भी घूमती है।

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धूम

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा ने तीन ही दिनों में 83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ से टकराई। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सैयारा अब दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है और कमाई के मामले में भी इन सबसे आगे निकल चुकी है। सैयारा ने ओपनिंग डे से ही दर्शकों के बीच अपनी जगह पक्की कर ली थी। ‘सैयारा’ ने रविवार को हिंदी भाषी क्षेत्रों में कुल 71.18% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *