
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी नई म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस गाने में वह पंजाबी सेंसेशन एपी ढिल्लों और मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के साथ नजर आ रही हैं। गाने की रिलीज के साथ ही न केवल म्यूजिक और विजुअल्स की तारीफ हो रही है, बल्कि तारा और एपी ढिल्लों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी कड़ी में तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली, लेकिन इसी पोस्ट के साथ ही एक और केमिस्ट्री की चर्चा शुरू हो गई, जो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में खिल रही है।
पोस्ट से मची हलचल
हाल ही में तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने के शूट के दौरान की कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उन्होंने गोल्डन स्लिट वाली बैकलेस मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि एपी ढिल्लों क्लासिक व्हाइट शर्ट और बो टाई में बेहद एलिगेंट दिखे। तारा ने पोस्ट के कैप्शन में गाने के बोल लिखे, ‘तू ही ऐ छन्न। मेरी रात ऐ तू।’ हालांकि तस्वीरें तो वायरल हुई हीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तारा के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहड़िया के कमेंट ने। हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चाएं शुरू हुई थीं, लेकिन इस कमेंट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इनका रिश्ता अब पक्का हो चुका है और ये रिलेशनशिप में हैं।
यहां देखें पोस्ट
वायरल हो रहा ये कमेंट
वीर ने पोस्ट पर एक लाल दिल और स्टार इमोजी के साथ लिखा, ‘मेरी – (अंग्रेजी में माई)’। इस पर तारा ने भी प्यारे अंदाज में जवाब दिया, ‘मेरा – (अंग्रेजी में माइन)।’ इसके साथ में बुरी नजर और दिल वाले इमोजी भी लगाया। इस कमेंट एक्सचेंज ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और फैंस को यह विश्वास हो गया कि दोनों अपने रिश्ते को अब सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब तारा और वीर को कुछ समय पहले एक ही रेस्टोरेंट से अलग-अलग निकलते हुए देखा गया था।
वीर और तारा का कमेंट।
इन लोगों संग पहले रहा रिश्ता
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साथ में डिनर किया था। इसके अलावा जून में एक फैशन शो के दौरान दोनों ने एक साथ रैंप वॉक किया था और उसके बाद वे इटली में छुट्टियां मनाते भी देखे गए। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जैसी यॉट से तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे उनके रिश्ते की खबरें और पुख्ता हुईं। तारा सुतारिया इससे पहले आदर जैन को डेट कर रही थीं, लेकिन 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया था। वहीं, वीर पहड़िया का नाम कभी सारा अली खान तो कभी मानुषी छिल्लर से जुड़ चुका है, हालांकि उन्होंने कभी इन अफवाहों पर टिप्पणी नहीं की।
इन फिल्मों में किया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा आखिरी बार ‘अपूर्वा’ नामक थ्रिलर फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी थे। दूसरी ओर वीर पहड़िया अक्षय कुमार के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में दिखाई दिए थे। फिलहाल, तारा और वीर की सोशल मीडिया पर बढ़ती नजदीकियों ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब लोग उनके इस मूव को रिलेशनशिप में होने की आधिकारिक घोषणा मान रहे हैं। वीर पहाड़िया बिजनेसमैन संजय पहारिया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। इनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे हैं, जिनका नाम सुशील कुमार शिंदे है।