
विजय देवरकोंडा
गौतम तिन्नानुरी की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा पहली बार भाग्यश्री बोरसे के साथ नजर आएंगे। फिल्म का प्रोमो भी पोस्ट किया जा चुका है, जिसमें विजय का खतरनाक लुक दिखने को मिला है। यह फिल्म 31 जुलाई, 2025 में रिलीज होगी और अब किंगडम की पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है। लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि ये फिल्म दो भाग में रिलीज होने वाली है। इस बीच, फिल्म के निर्माता ने हाल ही में इस खबर को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।
विजय देवरकोंडा की किंगडम दो भाग में होगी?
हाल ही में ग्रेटआंध्र से बात करते हुए, निर्माता नागा वामसी ने बताया कि किंगडम के दो भागों में बनने की पूरी संभावना है। दरअसल, उन्होंने पुष्टि की है कि अपकमिंग फिल्म में कई तरह के बेहतरीन ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं जो फिल्म के दूसरे पार्ट से भी कनेक्ट कर सकती है… ताकि फिल्म का अगला भाग अपनी पुरानी कहानी पर आधारित हो। उन्होंने आग कहा, ‘हमने हर सीन को लिंक किया है और भाग 2 बनाने के लिए भी तैयार हैं। पूरी फिल्म की कहानी को बहुत अच्छे से पेश किया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को फिल्म का दूसरा पार्ट देखते वक्त कोई कंफ्यूज न हो।’ बता दें कि डेक्कन क्रॉनिकल ने हाल ही में खुलासा किया था कि विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे की फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये की बड़ी डील में बेचे गए हैं। ‘किंगडम’ के हिंदी वर्जन का नाम ‘साम्राज्य’ रखा गया है।
विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्में
साउथ एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी दो और फिल्में रवि किरण कोला की ‘वीडी13’ और राहुल सांकृत्यायन द्वारा निर्देशित ‘वीडी14’ भी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, अभी तक इन फिल्मों की रिलीज को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। इसकी लीड एक्ट्रेस के नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है। ‘किंगडम’ को पहले 30 मई को रिलीज किया जाना था। फिर डेट बदलकर 4 जुलाई कर दी। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण तीसरी बार फिर से रिलीज डेट को बदला गया। आखिरकार अब विजय देवरकोंडा की ये फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।