
शिवकुमार शर्मा ने पुलिस थाने में अपनी KIA कार के चोरी होने की रिपोर्ट कराई थी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक कार मालिक ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी ही कार चोरी की झूठी कहानी रच डाली। बहोड़ापुर निवासी शिवकुमार शर्मा ने अपनी ‘KIA Sonet’ कार को चोरी बताकर इंश्योरेंस क्लेम के जरिए नौ लाख रुपये का कर्ज उतारने की साजिश रची थी। लेकिन उसकी यह चाल ज्यादा देर नहीं चल सकी और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने महज चार घंटे में इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया।
कर्ज चुकाने के लिए रची थी चोरी की साजिश
दरअसल, शिवकुमार शर्मा ने साल 2024 में ‘किया सोनेट’ कार खरीदी थी, जिसके बाद उन पर नौ लाख रुपये का कर्ज हो गया। कर्ज के बोझ से परेशान शिवकुमार ने इंश्योरेंस की राशि हड़पने के लिए एक साजिश रची। उसने अपनी कार को अपने एक दोस्त के घर के बाहर छिपाकर रख दिया और फिर पुरानी छावनी थाने पहुंचकर कार चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई। अपने दावे को पुख्ता करने के लिए शिवकुमार ने दो गवाहों को साथ लिया और वाहन के सभी दस्तावेज भी पेश किए।
इंश्योरेंस का पैसा हड़पने की परफेक्ट प्लानिंग ही साबित हुई सबसे बड़ी गलती
लेकिन शिवकुमार की यह ‘परफेक्ट प्लानिंग’ ही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इतने सारे साक्ष्य और गवाहों को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुरानी छावनी थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल की, तो चोरी की घटना की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद शिवकुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने कार को दोस्त के घर छिपाया और चोरी का नाटक रचा ताकि इंश्योरेंस की राशि मिल सके।
ऐसे खुली पोल
पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है और शिवकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी शिकायत दर्ज करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संभावित इंश्योरेंस फ्रॉड की जांच भी तेज कर दी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, “यह एक सुनियोजित साजिश थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इसे नाकाम कर दिया। हम ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
(ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
बच्चों ने कार से मचाया तांडव, गली में खड़ी बाइकों को उड़ाया, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video