
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
हॉस्पिटल का सामने आया बयान
हॉस्पिटल की प्रेस रिलीज में कहा गया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान CM को कमजोरी महसूस हुई और चक्कर आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया।
एमके स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु का शनिवार को हुआ था निधन
गौरतलब है कि बीते शनिवार को सीएम स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु (77) का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया था। वह एक अभिनेता व पार्श्व गायक थे और उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में अच्छी पहचान बनाई थी। वह तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे थे। स्टालिन अपने भाई मुथु को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे थे।
कॉपी अपडेट हो रही है…