
अनूप जलोटा
भारत के ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा अपने गानों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। सिंगर ने 3 बार शादी की है और अपनी उम्र से 37 साल छोटी लड़की को डेट भी किया है। इतने कम उम्र की गर्लफ्रेंड के साथ अनूप जलोटा ने बिग बॉस में भी एंट्री ले ली थी। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इतना ही नहीं लोग आज भी उन्हें इसको लेकर ट्रोल करते रहते हैं। आज मंडे मेलोडियस सीरीज में हम जानते हैं अनूप जलोटा की तीन शादियों और 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड की कहानी।
घरवालों के खिलाफ जाकर की थी पहली शादी
अनूप जलोटा को अपना पहला प्यार सोनाली सेठ में मिला। सोनाली एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पार्श्वगायक, गजल और भजन गायिका भी हैं। संगीत की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें युवा अनूप से प्यार हो गया और दोनों ने अपने-अपने परिवारों की मंजूरी के खिलाफ शादी कर ली। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया। सोनाली ने एक और मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़ से शादी कर ली और अनूप जी दूसरी शादी की ओर बढ़ गए।
दूसरी शादी में अपनाया अरेंज का रास्ता
इस बार अपने परिवार के साथ चलते हुए अनूप जलोटा ने अरेंज मैरिज का रास्ता अपनाया और बीना भाटिया से शादी कर ली। उनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन सबकी सोच के उलट, चूंकि ये एक अरेंज मैरिज थी, अनूप जी और बीना की शादी भी मुश्किल में पड़ गई और बाद में दोनों का तलाक हो गया।
दूसरी बार तलाक के बाद रचाया तीसरा ब्याह
हम कई मशहूर हस्तियों को जानते हैं जिन्होंने दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार, बल्कि उससे भी ज़्यादा बार शादी की है। अनूप जलोटा भी इसी श्रेणी में आते हैं। बीना भाटिया से असफल विवाह के बाद अनूप जी ने मेधा गुजराल से विवाह किया। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि मेधा भारत की राजनीति और मनोरंजन, दोनों ही क्षेत्रों से जुड़ी हैं। एक ओर वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी हैं, तो दूसरी ओर, वह प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर की पहली पत्नी थीं। यह विवाह भी सुचारू रूप से चल रहा था और इस जोड़े को एक पुत्र भी हुआ, जिसका नाम उन्होंने आर्यमान रखा। हालांकि, जीवन को कुछ और ही मंज़ूर था और दुर्भाग्य से 2014 में, लीवर फेल होने और दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से मेधा का निधन हो गया, जिससे अनूप जी को तीसरी बार प्यार में बदकिस्मत होना पड़ा।
37 साल छोटी गर्लफ्रेंड
बिग बॉस 12 में इसका खुलासा हुआ था कि अनूप जलोटा 37 साल छोटी एक्ट्रेस और सिंगर जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनूप को उम्र के इतने बड़े फासले को लेकर खूब ट्रोल भी किया जाता था। जिसको लेकर अनूप ने भी खुलकर बात की थी। अनूप की गर्लफ्रेंड जसलीन ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह मेरे माता-पिता और दोस्तों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि अनूप जलोटा जी के साथ मेरे रिश्ते के बारे में किसी को पता नहीं है। हम पिछले साढ़े तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आमतौर पर अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण हमें बाहरी दुनिया में एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता, लेकिन अब बिग बॉस की मदद से हमें ऐसा करने का मौका मिलेगा। साथ ही, हमें यह भी पता चल जाएगा कि क्या हम हमेशा साथ रह सकते हैं। जब जसलीन से पूछा गया कि क्या दोनों के बीच उम्र का इतना बड़ा फासला उन्हें कभी परेशान करता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘उम्र के फासले ने हमें कभी परेशान नहीं किया और अब जब हम घर के अंदर जाएंगे तो हमें अपने रिश्ते के बारे में लोगों की असली प्रतिक्रिया पता चल जाएगी। क्योंकि अब तक किसी को कुछ पता नहीं था। इसलिए, चाहे अच्छी हो, बुरी हो या भद्दी, हमें घर से प्रतिक्रियाएं मिलेंगी।’