
बारिश में भीगते लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार शाम बादल छाए रहे। दिल्ली और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में सोमवार शाम जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
कुछ घंटों में बारिश होने का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले दिन में बादल छाए रहने के बीच शहर में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चार दिन है बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के मुताबिक, 22 जुलाई (मंगलवार) से 26 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट है। आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। कभी भी बारिश हो सकती है। लोगों को गर्मी से काफी राहती मिलेगी।
जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोगों को हुई थी खासा दिक्कत
इस महीने की शुरुआत में खासकर 9-13 जुलाई को,दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा की थी। गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली के आईटीओ, आश्रम जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया था। इसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ था।