दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। मृतक छात्र की पहचान 25 वर्षीय जम्मू निवासी तरुण ठाकुर के रूप में हुई है।   

पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को 19 जुलाई यानी शुक्रवार की शाम 21/31 ओल्ड राजिंदर नगर पर थाना राजेंद्र नगर में आत्महत्या की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉल मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो तरुण ठाकुर का शव छत के पंखे से कपड़े के एक टुकड़े से लटका हुआ मिला।

चादर से लगाई फांसी

तरुण पिछले एक साल से दूसरी मंजिल के एक कमरे में रह रहा था। इस मंजिल पर कुल सात कमरे हैं और सभी सिंगल रूम है, जिसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र ही रहते हैं। पुलिस को मृतक का फोन नंबर भी उस पते पर मिला है। उसका भाई गुरुग्राम में रहता है। छात्र ने चादर से फांसी लगाई थी। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला।

पिता ने मकान मालिक से किया संपर्क

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक के पिता ने शुक्रवार सुबह से कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने मकान मालिक से संपर्क किया और उनसे जांच करने का अनुरोध किया। मकान मालिक जब तरुण के कमरे की दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो उन्होंने कमरा अंदर से बंद पाया। इसके बाद वे बगल के एक ऐसे कमरे में गए, जिसकी बालकनी साझा थी। वहीं से उन्होंने तरुण को कमरे के अंदर लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

छात्र ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

पुलिस ने कमरा खुलवाकर जांच की। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें तरुण ने लिखा था कि वह खुद इस कदम के लिए जिम्मेदार है। आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए अपराध दल को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। वर्तमान में, जांच और निरीक्षण प्रक्रिया जारी है। मामले में आगे की प्रगति की सूचना समय पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में जारी भाषाई घमासान के बीच दिल्ली सरकार का नया प्रस्ताव, अब अन्य राज्यों की भाषा सीखेंगे छात्र

भूकंप के झटकों से थर्राई इन दो देशों की धरती, जानें कितनी थी तीव्रता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *