दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी फ्लाइट, रनवे पर पता चली खराबी, करनी पड़ी कैंसिल


इंडियन एयरलाइंस के विमान में आई खराबी
Image Source : PTI
इंडियन एयरलाइंस के विमान में आई खराबी

नई दिल्ली: कोलकाता के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद रद्द करना पड़ा। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, जब विमान में खराबी का पता चला, तब वह रनवे पर था और उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उड़ान रोक दी। इस घटना के कारण बाद की उड़ानों में मामूली देरी हुई है, लेकिन हवाई अड्डे पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *