नालासोपारा में ‘दृश्यम’ जैसा कांड, घर में पति की लाश दफनाकर लगवा दी टाइल्स, यूं खुली पत्नी की पोल


nalasopara murder case
Image Source : REPORTER INPUT
प्रेमी मोनू और आरोपी पत्नी गुड़िया

महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही दफना दिया। यह चौंकाने वाली वारदात नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी के एक चॉल की है। हत्या के बाद, महिला ने अपने देवर से ही उस जगह पर टाइल्स लगवाकर शव को छिपा दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतक शख्स का नाम विजय चौहान है। हत्या की आरोपी महिला का नाम गुड़िया चमन चौहान और उसके प्रेमी का नाम मोनू विश्वकर्मा बताया गया है। इस दंपती का एक 8 साल का बेटा भी है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि मृतक विजय की पत्नी गुड़िया का मोनू से अफेयर चल रहा था। विजय, उनके रिश्ते में रुकावट बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर प्लान बनाया और बेरहमी से विजय की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वारदात को छुपाने के लिए लाश को घर में ही गाड़ दिया। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए महिला ने अपने देवर से उस जगह पर टाइल्स लगवाई, ताकि वे किसी की नजरों में न आए।

मृतक विजय चौहान।

Image Source : REPORTER INPUT

मृतक विजय चौहान।

जमीन की खुदाई कर शव बरामद

वहीं, इस घटना के बाद जब परिवार वालों ने विजय के बारे में पूछा तो गुड़िया ने अपने पति के बारे में उन्हें लगातार गुमराह किया। कई दिन गुजर जाने के बाद परिवार के लोगों ने विजय के घर का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें घर से बदबू आने लगी। इसके बाद उन्होंने जमीन की खुदाई की तो विजय का शव बरामद किया गया।

मोबाइल में संदिग्ध मैसेज मिलने के बाद हुआ शक 

यह घटना करीब 15 दिन पहले घटी थी लेकिन दो दिन पहले महिला के मोबाइल में कुछ संदिग्ध मैसेज मिलने के बाद पुलिस को शक हुआ। पूछताछ के दौरान इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

(रिपोर्ट- हनिफ पटेल)

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: भक्तों को गंदे जूतों से पीटता था, पेशाब पिलाता था, ‘पाखंडी बाबा’ का वीडियो देख होंगे हैरान

‘इसे मरने में कितना टाइम लगेगा, तुम आ जाओ…’, पति को मौत देने वाली पत्नी ने प्रेमी देवर से की थी ये बातें

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *