पत्नी के पैर छूकर सोता है ये एक्टर, कभी विलेन तो कभी हीरो बन जीता दिल, अब इस हिट फ्रैंचाइजी से मचाएगा धूम


Ravi Kishan
Image Source : INSTAGRAM/@RAVIKISHANN
रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला

रवि किशन अपनी दिल की बात खुलकर कहने से कभी नहीं हिचकिचाते खासकर जब बात उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला की हो। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे। उनके अलावा बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर भी कपिल शर्मा के शो में दिखाई दिए। इसी दौरान रवि किशन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी जिंदगी का एक ऐसा पहलू उजागर किया, जिसने दर्शकों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।

रवि किशन क्यों छूते हैं पत्नी के पैर

एपिसोड के दौरान, होस्ट कपिल शर्मा ने एक खास बात का जिक्र किया कि एक्टर रवि को हर रात अपनी पत्नी के पैर छूने की आदत। तभी रवि ने न सिर्फ अपनी आदत के बारे में, बल्कि इसके पीछे की वजह के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा करता हूं, लेकिन वह मुझे ऐसा कभी नहीं करने देतीं, लेकिन जब भी वह सो रही होती हैं… तो मैं पैर छू लेता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मेरे पास न तो पैसे थे और न ही साधन, तब वह मेरे साथ थीं। उन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया। आज मुझे जो सफलता मिली है, वह इसलिए है क्योंकि उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। मेरा बेटा मेरे सामने बैठा है, वह जानता है कि जिस तरह उन्होंने मुझे संभाला, उनका पैर छूना कोई बड़ी बात नहीं है।’

रवि की आने वाली फिल्म

रवि किशन की अगली फिल्म, ‘सन ऑफ सरदार 2’ है जो विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया, प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। फिल्म में संजय मिश्रा और दिवंगत मुकुल देव भी हैं। यह अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *