
अनीत पड्डा।
बॉलीवुड में 2025 अब तक स्टार किड्स के लिए एक बड़ा साल रहा है। इस साल कई नए चेहरों ने इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों का दिल जीता। शुरुआत हुई रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से जिन्होंने अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ में डेब्यू किया। इसके बाद आए वीर पहाड़िया, जिन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज और आत्मविश्वास से लोगों को प्रभावित किया। अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे का, जिन्होंने 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ से अपने करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में खूबसूरत अनीत पड्डा भी लीड रोल में नजर आईं। ‘सैयारा’ के जरिए अनीत पड्डा को वह पहचान मिली है, जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग एक्टर देखता है। अब वह सिर्फ एक नई अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ नाम बन गई हैं, जिनसे दर्शकों को भविष्य में और भी बेहतरीन काम की उम्मीद है।
अहान पांडे का डेब्यू बना चर्चा का विषय
फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज के साथ ही दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है और समीक्षकों से भी तारीफें बटोरी हैं। इसमें अहान पांडे और नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर फ्रेश, रियल और बेहद आकर्षक लगी है। अहान के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, वह अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई हैं। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े अहान का एक्टिंग में रुझान बचपन से था और अब उन्होंने ‘सैयारा’ से शानदार डेब्यू किया है।
यहां देखें पोस्ट
कौन हैं ‘सैयारा’ की हीरोइन अनीत पड्डा?
जहां अहान पांडे फिल्मी परिवार से आते हैं, वहीं उनकी को-एक्ट्रेस अनीत पड्डा को लेकर दर्शकों के बीच जिज्ञासा है कि क्या वह भी किसी स्टार किड हैं? तो जवाब है-नहीं। अनीत बॉलीवुड में पूरी तरह से आउटसाइडर हैं। उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में जगह बनाई है और अपने टैलेंट के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि ‘सैयारा’ अनीत की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म है, लेकिन इससे पहले वह फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उनका डेब्यू साल 2022 की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से हुआ था, जिसे रेवती ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में वह काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी थीं। भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने छोटे रोल में भी दर्शकों पर असर छोड़ा।
वेब सीरीज में छाया जलवा
इसके बाद अनीत को साल 2024 में आई अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में महत्वपूर्ण भूमिका मिली। इस सीरीज में उन्होंने रूही नाम की लड़की का किरदार निभाया, जो एक बगावती और आत्मविश्वासी युवा है। पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे कलाकारों के साथ काम करने का यह अनुभव अनीत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने उनके अभिनय की सराहना की। अनीत सिर्फ एक उम्दा अभिनेत्री ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें संगीत में भी गहरी रुचि है। ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उन्होंने एक गाना भी गाया, जिसने यह साबित कर दिया कि वह मल्टी-टैलेंटेड हैं। संगीत और अभिनय दोनों ही क्षेत्रों में वह आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रस्तुत करती हैं, जो उन्हें बाक़ी नई अभिनेत्रियों से अलग बनाता है।