
बादशाह
रैपर और एक्टर बादशाह ने इस्कॉन के शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में चिकन खाते एक व्यक्ति के वायरल वीडियो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर इस विवादित वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को लेकर अपना गुस्सा भी जाहीर किया। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि एक अफ्रीकी लड़का केएफसी मील लेकर रेस्टोरेंट में घुसने के बाद श्रद्धालुओं के सामने खुलेआम चिकन खाता है और वायरल वीडियो में यह देख लोग भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त इस्कॉन मंदिर का ये क्लिप चर्चा में बना हुआ है।
बादशाह ने अफ्रीकन शख्स की निंदा
शाकाहारी रेस्टोरेंट में ये व्यक्ति न केवल मांसाहारी भोजन करता हुआ दिखाई दे रहा है, बल्कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं को केएफसी मील भी ऑफर करता दिख रहा है। कई लोगों ने उसके दुर्व्यवहार की निंदा की है और उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। इस्कॉन शाकाहारी रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल होते ही बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा। यार, मुर्गे की नहीं, बल्कि उस चेहरे पर (चप्पल) की भूख थी।’ बादशाह ने आगे कहा, ‘सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।’
इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाते दिखा शख्स
वायरल वीडियो में एक अफ्रीकन शख्स गोविंदा के रेस्टोरेंट में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जो इस्कॉन मंदिर द्वारा संचालित एक शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है। अंदर जाते ही, उसने कर्मचारियों से पूछा कि क्या मांस मिल सकता है। जब उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है, तो उस व्यक्ति ने अपने बैकपैक से केएफसी चिकन का एक डिब्बा निकाला और काउंटर पर रख दिया। यह देख जब उसे जाने के लिए कहा गया, तो उसने रेस्टोरेंट में दूसरों लोगों को चिकन ऑफर करना शुरू कर दिया, जिससे श्रद्धालु और कर्मचारी परेशान होते दिखाई दिए। तनाव बढ़ने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। लेकिन, वह व्यक्ति हंगामा करता रहा और आखिरकार वह इतना तमाशा करने के बाद परिसर से बाहर चला जाता है। इस बीच, काम की बात करें तो, वह सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जज के रूप में नजर आए थे।