लड़की में कुछ ज्यादा ही जोश था, प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही हो गया खत्म, Video देख छूट जाएगी हंसी


स्पीच देने जा रही लड़की नीचे धड़ाम से गिरी
Image Source : INSTAGRAM/@STUDENTGYAAN
स्पीच देने जा रही लड़की नीचे धड़ाम से गिरी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की का हाई जोश हादसे में बदल गया और देखते ही देखते प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की की हरकतें और उसका अति उत्साह उस पर इतना भारी पड़ता है कि कुछ ही समय बाद उसका पोपट हो जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है।

जोश-जोश में लड़की हुई हादसे का शिकार

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से हॉल में एक कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। एक लड़की जो हॉल के बाहर माइक लिए उत्साहित खड़ी है और अपनी ग्रैंड एंट्री का वेट कर रही है। जल्द ही प्रोग्राम शुरू होने वाला है। जैसे ही लड़की के नाम की घोषणा होती है, वैसे ही लड़की पूरे जोश में दौड़ते हुए हॉल के अंदर जाती है और अंदर रखी कुर्सी पर उछलकर खड़ी हो जाती है। जैसे ही वह कुर्सी पर खड़ी होकर माइक पर बोलना शुरू करती है, वैसे ही कुर्सी का बैलेंस बिगड़ता है और लड़की कुर्सी समेत धड़ाम से नीचे गिर पड़ती है।

मजेदार वीडियो खूब हो रहा वायरल

लड़की जोश में आकर ऐसे अपना होश गंवा बैठती है जिसे देख पूरा माहौल हंसी-मजाक में बदल गया। यह हादसा इतना अचानक और मजेदार था कि वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है। वीडियो देख लोगों का कहना है कि लड़की का अति उत्साह उसे ले डूबा। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “शुरू होने से पहले ही हो गया खत्म!” वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये जोश तो खतरनाक है, दीदी को थोड़ा कंट्रोल करना चाहिए था।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “मौत आ जाए पर ऐसा जोश ना आए।”

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

बच्चों ने कार से मचाया तांडव, गली में खड़ी बाइकों को उड़ाया, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video

‘बाबा का ढाबा’ तो याद है न? ढाबे पर पहुंचे शख्स ने कहा- हाफ प्लेट लगाओ, दद्दु ने जो किया वह देख घूमा लोगों का दिमाग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *