
शिल्पा शिरोडकर।
साल 1995 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के दौरान एक चौंकाने वाली अफवाह ने बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया था। फिल्म की लीड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के बारे में खबर फैली कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उस वक्त फिल्म की शूटिंग कुल्लू-मनाली में चल रही थी, जहां शिल्पा शिरोडकर, सुनील शेट्टी के साथ एक्शन सीन कर रही थीं। इस घटना को आज 30 साल बीत चुके हैं और अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इस अफवाह के बारे में बात की और बताया कि सालों पहले उनका और उनके परिवार का इस पर क्या रिएक्शन था। लंबे वक्त से फिल्मों से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने बिग बॉस से कमबैक किया और अब वो इन पुराने मुद्दों पर बात कर रही हैं।
शूटिंग के बीच उड़ी थी अफवाह
शिल्पा ने खुद खुलासा किया कि इस अफवाह से शिल्पा के परिवार में अफरा-तफरी मच गई। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘मैं मनाली में थी और मेरे पापा होटल में लगातार फोन कर रहे थे क्योंकि तब मोबाइल नहीं हुआ करते थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देखने आए लोग भी असमंजस में थे कि ये शिल्पा हैं या नहीं, क्योंकि सभी ने उनकी मौत की खबर सुन रखी थी। जब मैं कमरे में वापस आई तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, अखबार में सुर्खियां थीं कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।’
ऐसा था शिल्पा का रिएक्शन
बाद में शिल्पा को पता चला कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी, वो भी फिल्म के प्रचार के लिए! उन्होंने कहा, ‘निर्माताओं ने बाद में बताया कि यह एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी। मैं थोड़ा शॉक थी और सोची कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है। उस समय पीआर या प्रमोशन का कोई प्रोफेशनल तरीका नहीं होता था। मुझे भी आखिरी में पता चला। उस दौरान लोग परमिशन नहीं लेते थे। फिल्म हिट हो गई तो मैंने ज्यादा गुस्सा नहीं किया।’
फिल्मों में कर रहीं वापसी
अब कई सालों के बाद शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं फिल्म जटाधारा के साथ। यह एक अखिल भारतीय अलौकिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी रहस्यमय पद्मनाभस्वामी मंदिर और वहां छिपी प्राचीन विद्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इस किरदार के लिए वह गहन फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा इस प्रोजेक्ट से तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं और पहली बार शिल्पा शिरोडकर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। ‘जटाधारा’ शिल्पा के लिए भी खास है, क्योंकि यह उनकी ‘बिग बॉस 18’ के बाद फिल्मों में वापसी का प्रतीक है। फिल्म रहस्य, थ्रिल और पौराणिक तत्वों का मेल है, जो दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आ रही है।