Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
कृष्ण कुमार मेनन, शायद आपने ये नाम कम ही सुना हो, लेकिन के के मेनन का नाम आप जरूर सुने होंगे। ये नाम हिंदी सिनेमा के उन चंद कलाकारों में गिना जाता है, जिनका अभिनय सधा हुआ, गहरा और दर्शकों के दिल को छू जाने वाला होता है। ‘हैदर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘भेजा फ्राई 2’ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी फिल्मों में उनकी अलग-अलग भूमिकाएं इस बात की मिसाल हैं कि वे हर किरदार को कितनी शिद्दत और सच्चाई से निभाते हैं।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
फिल्मी पर्दे पर छाने के बाद आज केके मेनन ओटीटी पर भी कब्जा कर चुके हैं और इंटरनेट की दुनिया पर भी राज कर रहे हैं। ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘रेलवे मैन’ और ‘मुर्शिद’ जैसी सीरीज के दम पर उन्होंने ओटीटी की दुनिया के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। हाल ही में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में के के मेनन ने रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में वापसी की है।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
यह जासूसी थ्रिलर सीरीज अपने पहले सीजन की तरह ही दर्शकों को बांधे रखती है और इसमें के के की शांत, गंभीर लेकिन बेहद प्रभावशाली रूप में नडर आए हैं। वो इस कहानी को मजबूती दे रहे हैं। हिम्मत सिंह का किरदार एक ऐसे जासूस का है जो अपने देश के लिए जान की बाजी लगाने से नहीं डरता और के के इस भूमिका को इस अंदाज में निभाते हैं कि वह असल लगने लगता है। यह सीरीज एक बार फिर यह साबित करती है कि वे क्यों इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
भले ही उनका करियर अक्सर सुर्खियों में रहा हो, लेकिन के के मेनन अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं। उन्होंने साल 2002 में अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की थी। दोनों की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी और फिल्मों के प्रति उनके साझा प्रेम ने उन्हें करीब ला दिया। मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों में जब दोनों अलग-अलग घरों में रहते थे, तब उन्होंने साथ रहने का फैसला लिया।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
दोनों का ये फैसला एक व्यावहारिक और भावनात्मक निर्णय था जिसने उनकी शादी की नींव रखी। इस पर के के ने मजाकिया अंदाज में कहा था, जब हम एक घर साझा कर सकते हैं तो दो घरों का किराया क्यों दें?’ उन्होंने ये भी कहा था कि ये शादी रेंट बचाने के लिए उन्होंने की थी। फिलहाल रेंट साझा करने से शुरू हुआ प्यार अब नई पीढ़ी के लिए मिसाल बन चुका है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहे और लाइमलाइट से बचते हुए एक खूबसूरत जिंदगी गुजार रहे हैं।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
निवेदिता भट्टाचार्य खुद भी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘बालिका वधू’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय से पहचान बनाई। साथ ही ‘क्या कहना’, ‘फोबिया’, ‘अय्यारी’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। थिएटर से उनका गहरा नाता आज भी बना हुआ है। निवेदिता भट्टाचार्य टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और अपने प्रभावी रोल से घर-घर में पहचान और जगह बना चुकी हैं।
Image Source : @niveditabhattacharya.official/Instagram
दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा है। निवेदिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी महज गपशप का विषय बने। उनके लिए यह रिश्ता उनकी व्यक्तिगत समझ और पेशेवर एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक्टर्स हैं, इसलिए एक-दूसरे की चुनौतियों और पेशे की मांगों को बेहतर समझते हैं। हम न सिर्फ एक-दूसरे का समर्थन करते हैं बल्कि फिल्मों, नाटकों, लेखन, निर्देशन और संगीत पर भी खुलकर चर्चा करते हैं। इससे हमारे रिश्ते को गहराई मिलती है।’
