हरियाणा: मां ने 20 रुपए देने से मना किया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी उनकी हत्या, फिर रातभर घर में आराम से सोया


Haryana
Image Source : FREEPIK/REPRESENTATIVE PIC
गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की हत्या की

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे 20 रुपए देने से इनकार किया था। मां की उम्र 56 साल थी। हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद बेटा आराम से उसी घर में रातभर सोया, जहां उसने इस कांड को अंजाम दिया था। 

क्या है पूरा मामला?

मामला नूंह के जयसिंहपुर गांव का है। यहां नशे के आदी एक बेटे ने महज 20 रुपए के चक्कर में अपनी मां की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में हुई और आरोपी, मां की हत्या करने के बाद पूरी रात उसी घर में सोया। बेटे की पहचान जमशेद के रूप में हुई है और मृतक मां की पहचान रजिया के रूप में हुई है।

आरोपी बेटा पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे, लेकिन जब रजिया ने पैसे देने से मना किया तो जमशेद आगबबूला हो गया और उसने कुल्हाड़ी से रजिया पर हमला कर दिया। इस हमले में रजिया की मौके पर मौत हो गई।

नशे में धुत रहता है आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा जमशेद नशे में धुत रहता है और लंबे समय से गांजे और अफीम का नशा करता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

बता दें कि आरोपी बेटे के पिता मुबारक की 4 महीने पहले ही मौत हुई थी। मां की हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *