क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में लगातार बढ़ रहे साइबर अटैक के बीच साल 2025 के मध्य तक क्रिप्टो की चोरी का आंकड़ा 2.17 अरब डॉलर (लगभग 18,100 करोड़ रुपये) को पार कर गया है। ताजा आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है। ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म ‘चेनालिसिस’ की 2025 की पहली छमाही पर जारी रिपोर्ट कहती है कि इस साल जून तक 2.17 अरब डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो प्रॉपर्टी चोरी हुईं। इस रिपोर्ट में CoinDCX के 4.4 करोड़ डॉलर (लगभग 378 करोड़ रुपये) की पिछले हफ्ते हुई क्रिप्टो चोरी के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
ByBit क्रिप्टो में 1.5 अरब डॉलर की चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2025 में अभी तक चोरी की गई क्रिप्टो की वैल्यू 2024 में पूरे साल की तुलना में ज्यादा है। यहां तक कि ये आंकड़ा अभी तक सबसे खराब साल रहे 2022 से भी 17 प्रतिशत ज्यादा है। साल 2025 की कुल क्रिप्टो चोरी में ByBit से की गई 1.5 अरब डॉलर की चोरी का एक बड़ा हिस्सा है। ये क्रिप्टो इतिहास की सबसे बड़ी हैकिंग भी थी। क्रिप्टो हैकिंग से परेशान देशों में अमेरिका, जर्मनी, रूस, कनाडा, जापान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया प्रमुख हैं।
भारतीय क्रिप्टोकरेंसी से हैकर्स ने उड़ाए 378 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिप्टो CoinDCX के सिक्यॉरिटी सिस्टम ने शनिवार को साझेदार एक्सचेंज पर अपने एक खाते में अनधिकृत पहुंच का पता लगाया था। इससे लगभग 4.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 378 करोड़ रुपये की क्रिप्टो चोरी की जानकारी सामने आई। कॉइनडीसीएक्स के को-फाउंडर सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भरोसा दिलाया कि ग्राहकों का पैसा अप्रभावित और सुरक्षित रहेगा और ये सिर्फ आंतरिक परिचालन खाते तक ही सीमित रहेगा। बताते चलें कि पिछले साल, भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को हैक कर लिया गया था, जिससे 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था। ये भारत में इस तरह की सबसे बड़ी चोरी में से एक थी।