
मोहनलाल
साल 2025 में एक से बढ़कर एक साउथ की फिल्में रिलीज हुई जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी खूब धूम मचा चुकी है। कई फिल्में हिट साबित हुईं, तो कुछ अपना बजट भी नहीं निकाल पाईं। वहीं, कुछ फिल्में सिर्फ अपनी कहानी के दम पर चली है। आज हम आपको 2025 की उस बेहतरीन फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसी साल रिलीज हुई और 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म के पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है जो दर्शकों को अंत तक बंधे रखता है। फिल्म की कहानी इतनी पेचीदा है कि आने वाले सीन के बारे में भी नहीं सोच पाएंगे। इस मूवी का नाम ‘थुडारम’ है।
2025 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
क्राइम थ्रिलर फिल्मों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में मेकर्स भी इसी तरह की फिल्में बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन, आज हम आपको 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘थुडारम’ के बारे में बता रहे हैं। आपको बता दें कि यह मलयालम इंडस्ट्री की वो फिल्म है, जिसमें मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक मोहनलाल हैं। अगर आप इस हफ्ते कुछ अच्छा देखना चाह रहे हैं तो आप ये फिल्म अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। 2 घंटे 46 मिनट की ‘थुडारम’ का निर्देशन थरुन मूर्ति ने किया है और इसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज हुई थी और इसे बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे। यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है। इतना ही नहीं इसने केरल में दूसरी फिल्मों से भी सबसे ज्यादा शानदार कमाई की है।
थुडारम की कहानी
फिल्म ‘थुडारम’ की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर शानमुगम पर आधारित है, जिसे लोग प्यार से बेंज कहते हैं। जो अपनी पुरानी एम्बेसडर कार से बहुत प्यार करता है। लेकिन, जब उसकी कार को गायब हो जाती है, तो उसकी खुशहाल जिंदगी में तूफान आ जाता है। फिल्म की कहानी न्याय और सच्चाई की लड़ाई के बारे में है।