स्टॉकिस्टों की मांग में तेजी के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। दिल्ली में आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की तेजी के साथ 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोमवार को हाजिर सोने के भाव में दर्ज की गई बढ़ोतरी
सोमवार को, सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,11,000 रुपये प्रति किलो हो गईं। शुक्रवार को चांदी का भाव 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 15.16 डॉलर या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 3,365.56 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी टैरिफ नीति से जुड़ी अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोमवार को सोने में तेजी आई, जिससे कीमती धातुओं के भाव को समर्थन मिला।”
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर होगी कड़ी नजर
सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी अमेरिकी व्यापार एजेंडे के साथ-साथ प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों, जिनमें अनंतिम पीएमआई आंकड़े, साप्ताहिक बेरोजगारी दावे और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर शामिल हैं, पर कड़ी नज़र रखेंगे। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 38.47 डॉलर प्रति औंस हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी) रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “निवेशक ब्याज दरों की दिशा और निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर कड़ी नजर रखेंगे।”