
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। पिछले मैच की तुलना में इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर जो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह लियम डॉसन को प्लेइंग XI में शामिल किया है। डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग XI में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बशीर को लगी थी चोट
भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को उनके उंगली में चोट लगी थी। सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड के लिए इतने टेस्ट मैच खेल चुके हैं लियम डॉसन
35 साल के लियम डॉसन इंग्लैंड के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं वहां उनके नाम 7 विकेट दर्ज है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वह इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें अब जाकर मौका मिला है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम है आगे
टेस्ट सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था। उस मैच को बेन स्टोक्स की टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और इंग्लिश टीम को 336 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं लॉर्ड्स में फिर से इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की। ऐसे में मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा।