
करुण नायर
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब करीब है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर तो चर्चा हो ही रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी अगले मुकाबले से टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के भाग्य का भी फैसला होगा। जब 23 जुलाई को भारतीय समय अनुसार दोहपर तीन बजे टॉस होगा, उस वक्त सभी की नजर शुभमन गिल पर होंगी कि वे क्या फैसला करते हैं।
करुण नायर के बल्ले से नहीं निकल रहे हैं रन
दरअसल भारतीय टीम जब 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसमें करुण नायर होंगे कि नहीं, इसको लेकर सवाल है। करुण नायर की करीब आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, लेकिन वे अब तक ये साबित करने में नाकामयाब रहे हैं कि बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी का ये फैसला सही है।
अब तक एक तिहरा शतक लगा पाए हैं करुण नायर
करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही तिहरा शतक लगा दिया था। ये तिहरा शतक उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ चेन्नई में लगाया था, लेकिन उसके बाद वे कुछ भी नहीं कर पाए। शतक तो दूर की बात है, वे उसके बाद अब तक अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस इंग्लैंड सीरीज की बात की जाए तो करीब करीब हर बार करुण नायर को शुरुआत मिली। वे 30 से 40 रन तक पहुंचे भी, लेकिन वे इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसलिए तनाव ज्यादा है।
साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं अपनी बारी का इंतजार
अब भारत सीरीज में दो मैच हारकर पीछे चल रहा है, यानी अगर मैच भी गया तो फिर सीरीज जीतने की कोई भी संभावना नहीं रहेगी। इसलिए अगले मुकाबले में हर कदम फूंककर फूंककर रखना होगा। इस बीच अगर अगले मैच से करुण नायर का पत्ता साफ होता है तो फिर उनके लिए वापसी कर पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि तीसरे नंबर के लिए कई सारे दावेदार हैं। इसी इंग्लैंड सीरीज में साई सुदर्शन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन एक ही मौके के बाद वे बाहर हो गए। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन भी तीसरे नंबर के दावेदार हैं। कोई दूसरा खिलाड़ी तीन नंबर पर आकर अगर बड़ी पारी खेल गया तो फिर करुण के लिए काफी ज्यादा मुश्किलें बढ़ जाएंगी।