
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा
तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को चुनाव में बड़ा झटका लगा है। इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन संसदीय चुनाव में हार गया है। चुनाव में मिली हार के बाद पीएम शिगेरू इशिबा ने कहा है कि उनके नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उच्च सदन का चुनाव हार जाने के बावजूद वह पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो पीएम पद पर इस वजह से बने रहेंगे ताकि देश बढ़ती कीमतों और उच्च अमेरिकी शुल्क जैसी चुनौतियों से निपट सके।
पीएम शिगेरू इशिबा ने क्या कहा?
पीएम शिगेरू इशिबा ने कहा कि वह नतीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता राजनीतिक शून्यता पैदा होने से रोकना और अमेरिका के साथ शुल्क समझौते की एक अगस्त की समयसीमा सहित आगामी चुनौतियों से निपटना है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचेंगे।
चुनाव में कैसा रहा इशिबा के सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रदर्शन?
बता दें कि, इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को अहम संसदीय चुनाव में 248 सीट वाले ऊपरी सदन में बहुमत हासिल नहीं कर सका। जापान की संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ की 248 सीट में से 124 के लिए रविवार को मतदान हुआ था। इशिबा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एलडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को बहुमत बनाए रखने के लिए उसके पास पहले से मौजूद 75 सीट के अलावा 50 सीट और जीतनी थीं लेकिन गठबंधन 47 सीट ही जीत सका। यह आंकड़ा बहुमत से तीन सीट और उसकी पहले की सीट से 19 सीट कम हैं।
जापान में बढ़ी राजनीतिक अस्थिरता
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, यह हार इशिबा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक और झटका है। गठबंधन अक्टूबर में हुए निचले सदन के चुनाव में हार के बाद दोनों सदनों में अल्पमत में आ गया है तथा इससे जापान की राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ गई है। पार्टी की 1955 में स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब एलडीपी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का जीना है मुहाल! ईशनिंदा के आरोप में ईसाई शख्स को किया गया गिरफ्तार
पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर बेरहमी से किया गया युवक और युवती का कत्ल, 11 गिरफ्तार