VIDEO: जब शहर के लोगों ने साधु की तपस्या कर दी भंग, लट्ठयुद्ध से बाबा ने युवक को किया परास्त


युवकों पर नाराज हुए बाबा मारने के लिए लट्ठ लेकर दौड़े
Image Source : REPORTER INPUT
युवकों पर नाराज हुए बाबा मारने के लिए लट्ठ लेकर दौड़े

राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर स्थित हथिनी कुंड झरने पर एक संत और युवक के बीच लट्ठयुद्ध का संग्राम छिड़ गया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि संत नाराज होकर युवाओं की एक टोली पर लट्ठ लिए उन्हें सबक सिखाने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच एक युवक के साथ बाबा के दो-दो हाथ भी हो गए। इस लट्ठयुद्ध में बाबा ने युवक को परास्त कर उसे एक गड्ढे में चित्त कर दिया।

लड़के जटाधारी संत के सामने कर रहे थे अशोभनीय व्यवहार

बता दें कि जयपुर का हथिनी कुंड एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां लोग प्रकृति का आनंद लेने और शांति की तलाश में आते हैं, लेकिन बीते दिन, कुछ युवकों की टोली ने इस शांत स्थल पर हो-हल्ला और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, ये युवक नाहरगढ़ के आथुनी कुंड के पास एक छोटे से आश्रम में ध्यान कर रहे जटाधारी संत के सामने अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे, जिससे वहां मौजूद एक संत की समाधि में विघ्न पड़ा। इसके बाद संत उन युवाओं पर गुस्से से आग-बबूला हो गए और उन्हें सबक सिखाने की ठान ली। संत ने युवकों को सबक सिखाने के लिए उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ पड़े। इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संत ने पहले युवकों को आवाज देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उनकी बात नहीं मानी। तभी एक युवक ने तो संत के सामने लाठी तक उठा ली, तब संत का गुस्सा फट पड़ा। नाराज संत ने लाठी-डंडों से युवकों की पिटाई शुरू कर दी और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि संत का रौद्र रूप देखकर युवक भागते नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

बच्चों ने कार से मचाया तांडव, गली में खड़ी बाइकों को उड़ाया, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video

‘बाबा का ढाबा’ तो याद है न? ढाबे पर पहुंचे शख्स ने कहा- हाफ प्लेट लगाओ, दद्दु ने जो किया वह देख घूमा लोगों का दिमाग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *