अंशुल कम्बोज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों में से किसे मिलेगा मौका? जानें कैसा है इनका रिकॉर्ड


अंशुल कम्बोज और प्रसिद्ध कृष्णा
Image Source : PTI/GETTY
अंशुल कम्बोज और प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय प्लेयर्स चोटिल प्लेयर्स की समस्या की जूझ रही है। नितीश रेड्डी चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हाथ में कट लगने की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हैं। दूसरी तरफ आकाश दीप भी ग्रोइन की चोट से परेशान हैं और उनका भी खेलना संदेह के घेरे में है। चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का उतरना लगभग तय है, लेकिन आकाश दीप की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का तीसरा पेसर कौन होगा, जो बुमराह-सिराज का नया साथी बनेगा। चोटिल प्लेयर्स को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड में अंशुल कम्बोज की एंट्री करवाई है। दूसरी प्रसिद्ध कृष्णा भी बेंच पर बैठे हुए हैं। कप्तान और टीम मैनेजमेंट इन दोनों में से किसी एक को मौका दे सकता है। आइए जानते हैं, दोनों का रिकॉर्ड कैसा है।

1. प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए 5 टेस्ट मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 26 मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं और वह 120 विकेट लिस्ट-ए क्रिकेट में भी झटक चुके हैं। प्रसिद्ध को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मौका मिला था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए थे। तब दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए थे। लेकिन मैनचेस्टर की पिच पर उन्हें अच्छा बाउंस मिल सकता है, जहां बारिश की भी संभावना है। ऐसे में प्रसिद्ध मैनचेस्टर की पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं।

2. अंशुल कम्बोज

अंशुल कम्बोज को अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पर 25 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कुल 8 मुकाबले खेले थे।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: दांव पर लगी सीरीज, जीत के लिए तीसरे ODI में ऐसी हो सकती है भारत Playing 11

14 गेंदों में खत्म हुई वैभव सूर्यवंशी की पारी, टेस्ट में दिखाया टी-20 वाला अवतार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *