
शराब के नशे में धुत दरोगा रघुनाथ सिंह रजावत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा जी ऑन ड्यूटी वर्दी पहने हुए शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत दरोगा जी झाड़ियां के किनारे पड़े हुए हैं और खुद में ही कुछ बोल रहे हैं। वीडियो बना रहा व्यक्ति उनसे बातचीत करने की कोशिश करता है तो दरोगा जी पद का रौब दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस पर वीडियो बना रहा व्यक्ति भी सहमत हो जाता है और दरोगा जी को घर छोड़ने की पेशकश करता है, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता।
नशे में धुत दरोगा का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दिया और वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना गया। बताया जा रहा है दरोगा जी खखरेरू थाने में तैनात हैं, जिनका नाम रघुनाथ सिंह रजावत है।
डीआईजी को कहे अपशब्द
वायरल वीडियो में दरोगा जी शराब के नशे में डीआईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। गांव के लोगों ने नशेड़ी दरोगा को उठाकर डायल 112 की मदद से थाने भिजवाया। दरोगा जी वर्दी पहनकर उसकी मर्यादा को नशे की हालत में तार-तार करते हुए नजर आए। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होना लाजिमी है। वीडियो में उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उसके बाद सख्त कार्रवाई होना भी लगभग तय है।
खखरेरु थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहे अपराध
एक तरफ खखरेरु थाना में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दूसरी तरफ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के जिम्मेदार दरोगा जी शराब के नशे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गाली बक रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि शराबी पुलिसकर्मियों से अपराध कम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। दरोगा जी की रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही है। वहीं, इस मामले पर उच्च अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
(फतेहपुर से उमेश चन्द्रा की रिपोर्ट)